कांग्रेसियों ने फूंका भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का पुतला

0
142

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बंशीधर भगत से नेता प्रतिपक्ष के निवास स्थान पर जाकर उनसे माफी मांगने की बात कही।

बता दें कि ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि ढींगरा के नेतृत्व में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इंदिरा हृदयेश पर गलत व विवादित बयान दिया था जिसको लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता नाराज हैं और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से नेता प्रतिपक्ष के घर जाकर माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।

इस दौरान ब्लाॅक अध्यक्ष रवि ढींगरा ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष तत्काल नेता प्रतिपक्ष के यहां जाकर माफी मांगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे किसी भी महिला का अपमान हम नहीं सहेंगे।

पुतला फूंकने वालों में सुरजीत कुमार, लाखन सिंह, कासिम अली, गुलफाम, अंकुश, सोनू, सुरेंद्र रावत सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here