रामनगर : रंजीत रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने निकाली तिरंगा यात्रा

0
201

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रंजीत रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली।

बता दें कि अगस्त माह में क्रांति दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रंजीत रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय रानीखेत रोड से नगर में कांग्रेस का झंडा हाथ में लेकर तिरंगा यात्रा निकाली।

इस दौरान रंजीत रावत ने बताया कि 1942 में महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन का नारा दिया था तथा ब्रिटिश सरकार की ईंट से ईंट बजा दी थी और देश को आजादी दिलाई थी। इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तिरंगा झंडा दिया गया। जिन्होंने अपने-अपने निवास पर लगाया।

इस दौरान नगर अध्यक्ष दिनेश चंद्र हरबोला, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, सभासद विमला आर्य, सभासद नजाकत अली, सभासद मुजाहिद, विमला आर्य, अनीता बिष्ट, सचिव प्रदेश कांग्रेस डॉक्टर निशांत पपनै, ताईफ खान, अतुल अग्रवाल, मौहम्मद हाशिम, दिनेश लोहनी, अनिल अग्रवाल खुलासा, अजय मेहता, तारा बेलवाल, नदीम कुरैशी, पवन जैन, तारा बेलवाल, मौहम्मद यूसुफ, विजयपाल, उस्मान सिद्दीकी, मौहम्मद नाजिम आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here