गुजरात में राधा कृष्ण मंदिर ध्वस्त करने पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा, दोषियों पर कार्रवाई की उठाई मांग

0
189

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : गुजरात के नवसारी में सर्वाेदय सोसायटी में राधा कृष्ण मंदिर को ध्वस्त किये जाने की घटना के बाद आज भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि गुजरात में राधा कृष्ण का मंदिर ध्वस्त किये जाने से देशभर में नाराजगी व्याप्त है तथा भारतीय जनता पार्टी के ही करीब 1100 कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है। युवा कांग्रेस कमेटी घटना की भर्त्सना करती है तथा मामले के दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग करती है। ज्ञापन में कहा कि गुजरात में भाजपा सरकार से उक्त प्रकरण पर जब जबाव मांगा जाये ताकि हिंदुत्व का ढोल पीटने वाली भाजपा सरकार असली चेहरा सामने आये।

ज्ञापन देने वालों में एनसी सिंह बाबा, इंदर सिंह एडवोकेट, प्रभात साहनी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, महेन्द्र चौधरी, राहुल कांबोज, सुशील कुमार मेहरोत्रा, अरुण राजपूत, राज सक्सेना, इंदूमान, पारस कपूर आदि कांग्रेसी शामिल थे।