Congress-candidate-list महानाद डेस्क: कांग्रेस ने आज 39 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का एलान कर दिया। समें राहुल गांधी की सीट भी शामिल है।
कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल एवं कोषाध्यक्ष अजय माकन ने आज लोकसभा चुनाव के लिए 39 प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 15 सामान्य तथा 24 दलित, एसटी और अल्पसंख्यकों को टिकट दिया गया है। केसी वेणुगोपाल ने बताया कि उम्मीदवारी के लिए उम्मीदवारों के जीतने की संभावना और पार्टी के प्रति वफादारी को सबसे बड़ा क्राइटेरिया बनाया गया है। इसी के तहत केरल से पार्टी के सभी 14 मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट दिया गया है। तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर को टिकट दिया गया है। अलपुझा से उन्हें (केसी वेणुगोपाल) उम्मीदवार बनाया गया. एर्नाकुलम सीट से हिबी एडन को टिकट दिया गया है.
राहुल गांधी एक बार फिर से वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव सीट से टिकट दिया गया है। वहीं डीके सुरेश को बेंगलुरू ग्रामीण से टिकट दिया गया है।
देखें पूरी लिस्ट –