कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल ने किये भाजपा पर कड़े प्रहार

0
44

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल ने भाजपा द्वारा अपने ऊपर लगाये गये सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए भाजपा पर कड़े प्रहार किये।

कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल ने कहा कि जब भाजपा पर अपने विकास कार्यों को गिनाने के लिए कुछ नहीं बचा तो वह धर्म की राजनीति पर उतर आई है। मैं रात में मुस्लिम इलाकों में इसलिए प्रचार करता हूं क्योंकि मुस्लिम समाज के लोग मेहनत मजूदरी करके अपना घर चलाते हैं और काम से शाम काो ही लौटते हैं।

संदीप सहगल ने कहा कि काशीपुर में जो भी विकास कार्य हुए हैं वे पूर्व मुख्यमंत्री स्व. एनडी तिवारी के समय ही किये गये हैं। भाजपा के विधायक और मेयर ने पिछले 20 वर्षों में काशीपुर को बरबाद कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा दिये गये बयान की निंदा की जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि कांग्रेस का मेयर जीत जायेगा तो विकास कार्यों के लिए पैसा कहां से लायेगा क्योंकि राज्य में तो सरकार भाजपा की है।

संदीप सहगल ने कहा कि उनके वीडियो को एडिट कर उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। लेकिन जनता सब कुछ जानती है। वो भाजपा के झांसे में नहीं आयेगी और काशीपुर में इस बार कांग्रेस का मेयर बन कर रहेगा।

प्रेस कांफ्रेंस में मुक्ता सिंह, एनसी बाबा, शफीक अंसारी, विमल गुड़िया, पूजा सिंह, गौतम मेहरोत्रा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here