आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक लंबे समय से कांग्रेस के चुनाव कार्यालयों की जिम्मेदारी निभाने तथा कांग्रेस की जनसभाओं में हमेशा उपस्थित रहने वाले पूर्व सभासद रईस परवाना ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।
कांग्रेस पार्टी में चापलूसों के बढ़ते वर्चस्व और कर्मठ कार्यकर्ताओं की निरंतर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए 30 वर्ष पुराने कर्मठ कांग्रेस कार्यकर्ता परवाना कांग्रेस छोड़ कर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गय।
आप में शामिल होने के बाद रईस परवाना ने जनता का आह्वान किया कि दिल्ली की तरह यदि उत्तराखंड को भी चमकाना है तो अब किसी भी राष्ट्रीय राजनीतिक दल के बहकावे में मत आना। फ्री बिजली, फ्री पानी, बेहतर शिक्षा व चिकित्सा के लिए केवल आम आदमी पार्टी का ही साथ देना। रईस परवाना की पत्नी परवीन बेगम भी पूर्व सभासद रही हैं। वहीं परवाना कांग्रेस नगर कमेटी में महामंत्री और कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष भी रहे हैं।
इस मौके पर आप नेता दीपक बाली ने काशीपुर की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि अब वह केवल काम की राजनीति पर वोट दें। बहुत समय हो गया धोखा खाते-खाते। जिन्हें वोट दिया था अब वे फिर वोट मांगने आए तो उनसे पूछना कि उन्होंने शहर का क्या विकास किया और काशीपुर की इस दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार है? उन्होंने कहा कि मैं राजनीति करने नहीं राजनीति बदलने आया हूं। मैं वायदों में नहीं बल्कि काम करने में विश्वास करता हूं। उन्होंने भरी जनसभा में मेयर साहिबा का वह वीडियो भी सुनाया जिसमें वह कह रही है कि मैं काशीपुर को सिंगापुर नहीं बना सकती।
बाली ने तंज कसते हुए कहा कि साथियों काशीपुर क्यों नहीं सिंगापुर बन सकता? बन सकता है मगर मेट्रो शहर बनाने के लिए मेट्रो सोच होनी चाहिए।
वहीं, कांग्रेस को छोड आप में आए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅक्टर यूनुस चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में दम घुटता देख उन्हें केजरीवाल के विकास मॉडल में प्रदेश का सुनहरा भविष्य नजर आया और वे आप में आ गए। अब जनता भी किसी के बहकावे में ना आए और आम आदमी पार्टी के ही साथ उठ खड़ी हो।
आप में शामिल होने वालों में मौहम्मद कादिर, शफीक अहमद, शहजाद, मौहम्मद आबिद, मौहम्मद रियाज, इरफान, अमीन खान, मौहम्मद रिजवान, राशिद जावेद, अरशद, आफताब अहमद, मौहम्मद फाजिल, मुजाहिद, नौशाद, तस्लीम, दिलशाद, नासिर, नसीर अहमद, समीर, सैफ अली, मौहम्मद सादिक हुसैन, सोहेल, जावेद, शाहनवाज, रियासत व शराफत, मौहम्मद आबिद, मौहम्मद रियाज, इरफान, अमीन खान, मौहम्मद रिजवान, राशिद जावेद, अरशद, आफताब अहमद, मौहम्मद फाजिल, मुजाहिद, नौशाद, तस्लीम, दिलशाद आदि शामिल थे।
इस मौके पर मनोज कौशिक, मयंक शर्मा, मुकेश चावला, अमन बाली, अमित सक्सेना, अमित रस्तोगी एडवोकेट, आमिर हुसैन सहित अनेक आप पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।