विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): काशीपुर के एक कांग्रेसी नेता ने पर्वतीय समाज से अग्रवालों से सामान नहीं खरीदने का आहवान किया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा पर्वतीय समाज को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर वित्त मंत्री का पुतला फूंक रही है। ऐसे में काशीपुर निवासी प्रदेश सचिव एवं कुमाऊँ संयोजक, आईटी सेल उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस रवि पपनै ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पर्वतीय समाज से पूरे उत्तराखंड में अग्रवाल समाज से सामान न खरीदने का आहवान किया है।
कांग्रेस नेता रवि पपनै ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर कहा है कि ‘‘मुस्लिमों की तरह हिंदुओं की दुकानों के बाहर भी नेम प्लेट लगवा दो साहेब, जब तक अग्रवाल समाज प्रेम अग्रवाल को अपने समाज से बाहर नहीं करता, तब तक हम पहाड़ी भी अग्रवाल समाज से सामान नहीं खरीदेंगे पूरे उत्तराखंड में’’
वहीं, सोशल मीडिया पर ही कांग्रेस नेता की पोस्ट का विरोध होना शुरु हो गया है।