पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोगों के लिए कांग्रेस ने शुरू की टैंकरों के माध्यम से जलसेवा

0
149

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोगों के लिए कांग्रेस ने टैंकरों के माध्यम से जलसेवा शुरु कर दी।

बता दें कि रामनगर में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है, जिन क्षेत्रों में पेयजल किल्लत थी उन क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के द्वारा जलसेवा सर्विस शुरू कर दी है।

Advertisement

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में प्रयास संस्था की ओर से इन इलाकों के लिए पेयजल टैंकर्स से पानी की सप्लाई शुरू करवा दी है। रणजीत रावत ने बताया कि कई इलाकों में तीन दिनों से लोगों को एक बूंद पानी भी नहीं मिला है। सत्ताधारी लोग व प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षण करके ही समस्या का हवाई समाधान करने में लगे हैं। ऐसे में उनकी तरफ से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न इलाकों में पेयजल के टैंकर्स पहुंचाए जा रहे हैं। इस जलसेवा को प्रभावित इलाकों में शुरू करने के साथ ही एक नम्बर भी जारी किया गया है। इलाके के किसी भी मौहल्ले व गांव में यदि पेयजल का संकट हो तो लोग फोन करके उसकी जानकारी दें। कुछ ही देर में उनके क्षेत्र में टैंकर्स द्वारा पेयजल उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल खुलासा, विरेन्द्र तिवारी, नवीन सनवाल, नवीन सुनेजा, अतुल अग्रवाल, राजेश नेगी, विनय पडलिया आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here