आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर काशीपुर विधानसभा निकाली गई भारत जोड़ो तिरंगा शंखनाद यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग कर देश की एकता और अखंडता पर बल दिया।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अरुण चौहान के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्राम इस्लाम नगर, बसई व मझरा के ग्रामीण क्षेत्रों में भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकाली गई।
वहीं, विधायक प्रत्याशी रहे एनसी सिंह बाबा ने बताया कि यह यात्रा आगामी 15 अगस्त तक चलेगी और जिले के हर ब्लॉक में जनता के बीच पहुंचकर कांग्रेसी कार्यकर्ता जनजागरूकता का काम करेंगे।
इस दौरान अरुण चौहान ने कहा कि आजादी का आंदोलन देश की एकता और अखंडता के लिए काम करने को प्रेरित करता है, उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे देश में 15 अगस्त तक सभी धर्मों के लोगों को एकजुट कर पदयात्रा निकाल रही है। वक्ताओं ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म के लोगों को साथ लेकर ही देश उन्नति व विकास की ओर अग्रसर होगा।
इस अवसर पर नरेंद्र चंद्र बाबा, अब्दुल, सलीम एडवोकेट, जय सिंह गौतम, मनोज जोशी एडवोकेट, अफसर अली, सुहेल खान, देवी सिंह यादव, हरिदास लाल, भूपेंद्र शर्मा, मौहम्मद नबी, रामकिशन, विकल्प गुड़िया, इंदर सिंह, रोशनी बेगम, जफर मुन्ना, मुशर्रफ हुसैन, रुद्रप्रताप सिंह, अनीस अंसारी, अनुपम शर्मा, सरिम सैफी, राजू छीना आदि मौजूद थे।