कोरोना के कारण मां चामुंडा मंदिर में नहीं लगेगा मकर संक्रांति का मेला

0
488

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 14 जनवरी को मां चामुंडा देवी मंदिर में लगने वाले उत्तराखंड के प्रसिद्ध उत्तरायणी मकर संक्रांति मेले को रद्द कर दिया गया है।
बता दें कि मां चामुंडा देवी मंदिर में प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को उत्तरायणी मकर संक्रांति मेले का धूमधाम से आयोजन किया जाता था। जिसमें छोलिया नृत्य के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते थे। हजारों श्रद्धालु मां चामुंडा के दर्शन कर आशीर्वाद लेते थे। मां चामुंडा देवी मंदिर के पुजारी पूरन चंद्र कांडपाल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मेले को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने भक्तजनों से कहा कि वह घर पर रहकर मां का गुणगान करें और आशीर्वाद लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here