कोरोना के नये केसों में आई कमी, लेकिन नहीं रुक रहा मौत का सिलसिला

0
93

नई दिल्ली (महानाद) : भारत में कोरोना के कारण हो रही मौतों का सिलसिला जारी है। कोरोना के लगातार घट रहे मामलों के बीच इस महामारी के कारण प्रतिदन 4000 से ज्यादा लोगों की जान जा रही है। पिछले 24 घंटे में कारोना के 2.67 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इसके कारण 4525 लोगों की मौत हो गई है।

बता दें कि देश में कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ें लगातार बढ़ते जा रहें हैं। विगत 24 घंटे में 4525 लोगों की जान जा चुकी है। जो इस महामारी की शुरुआत से लेकर आज तक की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 18 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे में 4329 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 12 मई को 4205 मरीजों की जान गई थी।

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, विगत 24 घंटे में भारत में 2,67,174 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा इस दौरान 4525 लोगों की मौत हो गई। भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 54 लाख 95 हजार 144 हो गई है तथा इस बीमारी के कारण 2 लाख 83 हजार 276 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

वहीं आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 3.89 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 19 लाख 79 हजार 703 हो गई है। देश में एक्टिव मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई है। इस समय देश में 32 लाख 32 हजार 165 लोगों का इलाज चल रहा है।

कोविड-19 की दूसरी लहर में अब राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आनी शुरु हो गई है। दिल्ली, महाराष्ट्र, उ.प्र., बिहार, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के नए केसों में काफी गिरावट आई है। पिछले 15 दिनों में बिहार के 38 में से 18 जिलों में कोरोना मामले कम हुए हैं, वहीं मध्य प्रदेश के 52 में से 33 जिलों में केस कम हुए हैं, जबकि महाराष्ट्र के 36 में से 24 जिलों में कारोना के मामले घटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here