कोरोना संक्रमित दो युवकों की मौत, डाॅक्टरों ने डाला डेरा गांव में डेरा

0
108

सत्तार अली
भगवानपुर (महानाद) : भगवानपुर विधानसभा के गांव भलस्वागाज में एक सप्ताह के अंदर दो कोरोना संकमित युवकों की मौत हो गयी जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में जाकर कोरोना टेस्ट किये तथा प्रशासन ने गांववालों को अपने बचाव में सतर्कता बरतने की अपील की।

जानकारी के अनुसार भलस्वागज निवासी दिनेश कुमार पुत्र धर्मपाल की 7 अप्रैल को कोरोना से मौत हो गई थी। जिसे लेकर गांव में दिनेश के परिवार सहित 40 लोगों की कोरोना जांच हुई थी। जिसमें से 19 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। डाॅक्टरों की टीम ने 110 अन्य ग्रामीणों की भी जांच की जिसमें 13 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। बताया जा रहा है कि 11 अप्रैल को शाकिर पुत्र वहीद उम्र 22 वर्ष में भी कोविड-19 लक्षण पाए गए जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान शाकिर की मौत होने के कारण गांव में दहशत बढ़ गयी। जबकि पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी टीम के साथ गांव में डेरा डाले हुए हैं।

भगवानपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने कहा चिकित्सकों की टीम 24 घंटे अपने कार्य मे जुटी हुई हैं तथा पॉजिटिव आये व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है। कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकले और मास्क का प्रयोग करें। एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखें। बार बार साबुन से हाथ धोते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here