कोरोना अपडेट : काशीपुर में मिले 17 कोरोना पाॅजिटिव

0
106

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। विगत दो दिनों में 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

कोरोना नोडल अधिकारी डाॅ. अमरजीत सिंह साहनी ने बताया कि बृहस्पतिवार को आई रिपोर्ट में कटोराताल की 19 साल की युवती व 17 साल का किशोर, सुभाष नगर में 56 व 26 साल के पुरुष, आर्य नगर में 40 साल का पुरुष, होटल होलीडे आनन्द में 36 साल के पुरुष, वैशाली कालोनी की 26 साल की युवती की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

वहीं, जसपुर खुर्द निवासी 50 साल के पुरुष, शिव नगर में 32 साल की युवती 23 साल के युवक तथा साई पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले 23 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

उधर ठाकुरद्वारा निवासी 58 साल के पुरुष तथा 50 साल की महिला की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इनके सेंपल सरकारी अस्पताल काशीपुर में लिये गये थे।

वहीं, जसपुर निवासी 50 साल की महिला, ग्राम बढ़ियोवाला की 18 साल की युवती तथा आई कृष्णा इंटर कालेज की 16 साल की किशोरी की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

वहीं, इससे पहले बुधवार को कटोराताल की 36 साल की महिला, जसपुर खुर्द के 65 साल के पुरुष, 38 साल की महिला तथा काशीपुर की ही एक 53 साल की महिला की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

डाॅ. अमरजीत साहनी ने लोगों से अपील की है कि सावधान रहें, सुरक्षित रहें। अनावश्यक काम के घर से बाहर न निकलें, खांसी, जुकाम, बुखार आदि होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल जाकर अपनी जांच करवायें। हाथों को लगातार धोते रहें। अपने मुंह व नाक को मास्क से ढककर रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here