जसपुर : क्षेत्र में कैमरे लगाने और मौहल्लों के नाम की प्लेट लगाने को सभासदों ने नकारा

0
398

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : नगर पालिका बोर्ड की बजट बैठक में वित्तीय वर्ष से अधिक इस वर्ष 2023-24 के लिए 3 करोड़ 15 लाख 5 हजार 503 रुपए का लाभ बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। जबकि संपत्ति कर निर्धारण सर्वेक्षण व जीआईएस मैप के प्रस्ताव को बोर्ड की अगली बैठक में रखने पर सहमति बनी। वहीं नगर क्षेत्र में कैमरे लगाने एवं नगर की गली व मौहल्लों के नाम की प्लेट लगाने के प्रस्ताव को सभासदों ने एक सिरे से नकार दिया।

नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम की अध्यक्षता में बोर्ड बजट बैठक आयोजित की गई, जिसमें लेखाकार लिपिक राहुल सिंह ने पालिका की आय एवं व्यय की आख्या रिपोर्ट को पढ़कर सुनाया। सभासदों ने बोर्ड बैठक में चर्चा करने के बाद वर्ष 2023-24 के लिए 32 करोड़ 1 लाख 80 हजार रुपए का बजट सर्वसम्मति से पास किया। जो वित्तीय वर्ष से इस वर्ष 3 करोड़ 15 लाख 5 हजार 503 रुपये का लाभकारी बजट रहा है। साथ ही पालिका सीमान्तर्गत 500 विद्युत पोल पर तिरंगा लाइट लगाए जाने, नगर क्षेत्र की खराब पड़ी हाईमास्ट लाइटों की मरम्मत कराए जाने, स्वच्छ भारत मिशन/सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट व्यवस्था के अंतर्गत परामर्शदाता फर्म की तैनाती किए जाने, नगर में विभिन्न स्थानों पर 25 वाटर कूलर (फ्रीजर) लगाये जाने, चतुर्थ श्रेणी व पर्यावरण मित्रों को वर्ष 2021- 22 व 2022- 23 की वर्दी दिए जाने, शहरी विकास निदेशालय से जारी शासनादेश 6 फरवरी 2023 के अनुसार गृह कर उपलब्धियों में संशोधन किए जाने, लकड़ी मंडी में सबमर्सिबल एवं पाइपलाइन डलवाए जाने, हाई कोर्ट की रिट पिटिशन संख्या 1480 /2021 मौहम्मद यामीन बनाम उत्तराखंड सरकार आदि के आदेश 3 अगस्त 2021 के अनुपालन पर विचार विमर्श किये जाने, ग्रामीण क्षेत्रों से एकत्रित कूड़े के निस्तारण हेतु रिट याचिका जितेंद्र यादव बनाम भारत संग एवं अन्य में पारित आदेश के अनुसार बैठकों में दिए गए निर्देश पर विचार विमर्श किये जाने तथा नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में 366 सड़कों व नाली निर्माण कराए जाने समेत 10 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गए। जबकि एक प्रस्ताव को अगली बोर्ड बैठक में रखने तथा दो प्रस्तावों को सभासदों ने एक सिरे से नकारते हुए कैंसिल कर दिया।

इस अवसर पर नगर पालिका के ईओ शाहिद अली, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी राशिद हुसैन, वार्ड सदस्य रूपा देवी, सत्येंद्र कुमार एडवोकेट, जाकिर हुसैन, गजराज सिंह, सुभाष शर्मा, नीरज पधान रूबी, नसरीन जहां, फईम अहमद, मौहम्मद यूसुफ, कमल किशोर एडवोकेट, सुधीर विश्नोई, उमेश कुमार, नफीसा बानो, साजिया परवीन, राजरानी, मेहनाज परवीन, शमा परवीन, मौहम्मद दानिश, मौहम्मद नफीस, मौहम्मद यामीन आदि मौजूद रहे।