आकाश गुप्ता
कुंडा (महानाद) : कुंडा थाना पुलिस ने कोविड कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूम रहे 21 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
कुंडा थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोविड कर्फ्यू के दौरान क्षेत्र में बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाकर कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब लोगों से घूमने का कारण पूछा तो वे भागने की कोशिश करने लगे। जिस पर पुलिस द्वारा 21 लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
मामले में जानकारी देते हुए कुंडा थाना प्रभारी अरविंद चैधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 25 मई तक कोविड-कर्फ्यू लगाया गया है, जिसका लोग उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे। एएसपी/सीओ काशीपुर एपी कोंडे के निर्देश पर कोविड कर्फ्यू में बेवजह घूमने वालों व्यक्तियों को विरुद्ध कार्यवाही, आदेश के अनुपालन में श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय के पर्यवेक्षण में पुलिस लाइन से प्राप्त वाहन से जगह-जगह घूमकर 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कुंडा थाने लाकर उनके विरुद्ध कोविड- गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की गई।