रामनगर : क्रिकेटर अनुज रावत ने पुलिसकर्मियों को भेंट किये 1 लाख कीमत के फेस शील्ड

0
124

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : जाने-माने भारतीय क्रिकेटर अनुज रावत ने कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए फेस शील्ड भेंट किये।

बता दें कि कोरोना काल में पुलिसकर्मी द्वारा दिन-रात अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी निभा रहे हैं। साथ ही मिशन हौंसला के तहत जरूरतमंद लोगों की मदद में भी जुटे हुए हैं। इसी के चलते जाने-माने क्रिकेटर अनुज रावत ने कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों को लगभग 1 लाख रुपये कीमत के फेस शील्ड भेंट किये।

इस मौके पर रामनगर कोतवाली में पहुंचे एसपी सिटी डॉक्टर जगदीश चंद्र ने अनुज रावत का व उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने कहा कि अनुज रावत क्रिकेट के जाने-माने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। उनके द्वारा जो ए लाख रुपये कीमत के फेस शील्ड भेंट किये जाने पर हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। इसके कारण नैनीताल पुलिस को कोरोना वायरस से दिन-रात लड़ने में मदद मिलेगी।

इस दौरान एसडीएम विजय नाथ शुक्ला, सीओ बीएस भाकुनी, कोतवाल अबुल कलाम, एसएसआई जयपाल सिंह चैहान सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here