अपराध: देहरादून में साइबर ठगों ने दो युवतियों को बनाया निशान,पुलिस जांच शुरु,,

0
127

देहरादूनः साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में आई दो शिकायतों में दो लड़कियों को ऑन लाइन परेशान करने और ठगने की शिकायतें प्रेमनगर थाने में दर्ज हुई हैं। पहली शिकायत में डॉट कॉम के जरिए एनआरआई दूल्हा ढूंढ रहे बेटी के पिता 75 हजार रुपए की धोखाधड़ी के शिकार हो गए ।

दूसरे मामले में एक लड़की को कोई अज्ञात नंबरों से व्हाट्सएप पर उसी के फोटो को मिक्सिंग से अश्लील बनाकर भेज रहा है और वायरल करने की धमकी देकर डरा रहा है।  साइबर थाने में हुई दोनों की कंप्लेन को पुलिस ने प्रेमनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर इनवेस्टिगेशन स्टार्ट कर दी है।

दून में लड़कियों के साथ आए के दिन इस तरह के मामले हो रहे है। हर माह औसत 50 से ज्यादा मामले महिलाओं के साथ हो रहे हैं। साइबर ठगी की शिकार कुछ महिलाएं तो पुलिस तक पहुंचती ही नहीं।