अमानत में खयानत : पुलिसकर्मी डकार गये ई-चालान से जमा हुई करोड़ों की रकम

0
1363

धर्मवीर बात्ता
पलवल (महानाद): हरियाणा के पलवल में पुलिसकर्मियों ने अमानत में खयानत करते हुए ई-चालान के जरिये जमा हुई करोड़ों की रकम डकार ली। मामला तब पकड़ में आया जब पलवल के एसपी ने मई माह में किये गये वाहनों के चालान का ब्योरा मांगा। ब्योरे का मिलान करने पर पता चला कि चालान से आई धनराशि और बैंक में जमा धनराशि में भारी अंतर था। जिसके बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए। मामले की जांच करने पर लगभग 3.25 करोड़ रुपये के गबन के बारे में पता चला। मामले में एक हवलदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डीएसपी ट्रैफिक संदीप मोर ने जानकारी देते हुए बताया कि ई-चालान के माध्यम से आई रकम और बैंक में जमा की गई राशि में फर्क का मामला एसपी लोकेंद्र सिंह के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच के दौरान पता चलरा कि ई-चालान ब्रांच में तैनात पुलिसकर्मी सरकारी रकम को डकारने में लगे हैं। ये पुलिसकर्मी कई वर्षों से सरकारी पैसे को सरकारी खाते में जमा न करके अपने निजी खर्च में लेकर मौज कर रहे हैं।

डीएसपी मोर ने बताया कि चालान विंडो पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ई-चालान की राशि की कुल रकम 3 करोड़ 22 लाख 97 हजार 150 रुपये का गबन किया है। वहीं, जून 2020 में विभिन्न चौकी थानों में ई-चालान मशीन द्वारा काटे गए चालानों की कुल राशि 1,38,500 रुपये भी बैंक खाते में जमा नहीं कराई गई थी। वहीं अक्टूबर में 1,39,000 रुपये किसी भी खाते में जमा नहीं कराए गए और न ही पर्चियों का मिलान हो सका। इसके चलते फर्जी चालान पर्ची बनाए जाने की भी संभावना है। मामले की जांच भी जारी है। हुए घोटाले के दौरान हेड कांस्टेबल जनक की तैनाती ई-चालान ब्रांच में थी।

डीएसपी मोर ने बताया कि इसके बाद इस शाखा में ईएचसी ओमवीर की तैनाती के दौरान 1-31 अगस्त 2021 तक चालानों से विभाग को 14 लाख 76 हजार 200 रुपये प्राप्त हुए, इसमें से कर्मचारियों ने 14,500 रुपये कम जमा कराए। वहीं 1-29 अक्टूबर तक 14,18,900 रुपये प्राप्त हुए, जिसमें बैंक में 1800 रुपये ज्यादा जमा (14,20,700) कराए गए। जांच में पता चला कि हवलदार जनक ने अपने कार्यकाल में कुल 3 करोड़ 22 लाख 97 हजार 150 रुपये सरकारी खाते में जमा नहीं कराए, जबकि ईएचसी ओमवीर ने 12,700 रुपये सरकारी खाते में जमा नहीं कराए।

डीएसपी ने बताया कि उक्त दोनों पुलिसकर्मियों ने अपने पद का दुरुपयोग किया और सरकारी पैसा सरकारी खाते में जमा न करवाकर अपने निजी काम में प्रयोग किया। जिससे सरकार को आर्थिक हानि हुई है। दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों जनक व ओमवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी हेड कांस्टेबल जनक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर 5 दिन की पुलिस पर रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान गबन की गई राशि की बरामदगी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here