करोड़ों में बिकने वाले दुर्लभ सांप के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

0
504

देहरादून (महानाद) : रायवाला पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के 1 रेड सैंड बोआ सांप के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी ने एक पुलिस टीम का गठन कर मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग देहरादून-हरिद्वार, थाना गेट रायवाला के पास नाकाबंदी कर छापेमारी में मारुति ईको संख्या डीएल 6 सीएल 8027 को रोककर 05 तस्करों को गिरफ्तार कर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से दुर्लभ प्रजाति का 2 किलो वजनी 1.14 मीटर लंबा रेड सैंड बोआ सांप बरामद हुआ। उपरोक्त सांप की पुष्टि हेतु वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया जिनके द्वारा उपरोक्त दुर्लभ सांप की पहचान रेड सैंड बोआ सांप के रुप में की गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस एक सांप की कीमत करोड़ों रुपए में है। इसका इस्तेमाल कैंसर व अन्य प्रकार की दवाई बनाने में होता है। उक्त दुर्लभ सांप ‘रेड सैंड बोआ’ को सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग मोतीचूर के सुपुर्द किया गया।
पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि ये लोग उक्त दुर्लभ प्रजाति के सांप का उपयोग तंत्र क्रियाओं में करते हैं। उक्त सांप का इस्तेमाल हम लोग पैसा कमाने के लिए करते हैं। जिस कारण उपरोक्त दुर्लभ प्रजाति के सांप का हमारे द्वारा गोपनीय तरीके से पकड़ कर अवैध व्यापार किया जाता है। उन्होंने बताया कि रेड सैंड बोआ सांप की तस्करी बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड सहित कई राज्यों में होती है। इस सांप से कैंसर सहित कुछ बीमारियों का इलाज किया जाता है। इसका इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधन बनाने में भी होता है। इसलिए इसकी तस्करी की जाती है।
गिरफ्तार किये अभियुक्तों के नाम –
01-अनीस (35 वर्ष) पुत्र रफीक निवासी भोजपुर, जिला मुरादाबाद, उ.प्र.।
02-सलीम (30 वर्ष) पुत्र वकील अहमद निवासी रानी नागल, थाना भोजपुर, जिला मुरादाबाद, उ.प्र.।
03-सद्दाम (25 वर्ष) पुत्र फैय्याज निवासी रानी नागल, थाना भोजपुर, जिला मुरादाबाद, उ.प्र.।
04-जैदी उम्र-(20 वर्ष) पुत्र जहीर निवासी ानी नागल, थाना भोजपुर, जिला मुरादाबाद, उ.प्र.।
05-जोबिन (25 वर्ष) पुत्र अव्वार हुसैन निवासी रानी नागल, थाना भोजपुर, जिला मुरादाबाद, उ.प्र.।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भुवन चन्द्र पुजारी, एसआई ज्योति प्रसाद उनियाल, कुशाल सिंह रावत तथा कां. राजीव कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here