काशीपुर के रामलीला मैदान में उमड़ा भक्तों का सैलाब, मनाया श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

0
761

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रविवार को रामलीला मैदान में भारतीय वैश्य महासंघ एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये गये श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में वृन्दावन से पधारे ख्याति प्राप्त भजन गायक ध्रुव शर्मा तथा गायिका स्वर्णा के भजनों को सुनने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।

बता दें कि भारतीय वैश्य महासंघ एवं भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, निवर्तमान महापौर ऊषा चौधरी सहित पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

गायक ध्रुव शर्मा एवं गायिका स्वर्णा के एक के बाद एक भजनों की प्रस्तुति ने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आए सनातनियों के हृदय में श्री राम जी के प्रति आस्था को कूट-कूट कर भर दिया। ध्रुव शर्मा एवं स्वर्णा ने गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर, गुरुदेव कृपा करके मुझको भी अपना लेना, वन्दना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ किया। गायिका स्वर्णा ने रघुकुल सा घराना हो, चरण हो राघव के जहां मेरा ठिकाना हो। मेरी छोटी सी नाव तेरे जादू भरे पांव प्रभु ले जाऊं कैसे। श्रीराम जानकी रहते हैं मेरे सीने में, मनिहारी का भेष बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया की धमाकेदार भजनों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। अंत में आरती के बाद आयोजकों द्वारा प्रसाद और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

इस दौरान पूव्र मंत्री अरविंद पांडे, दीपक बाली, खिलेन्द्र चौधरी, भारत विकास परिषद अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, भारतीय वैश्य महासंघ अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, कुमायूं मंडल अध्यक्ष शक्ति प्रकाश अग्रवाल, दर्जा मंत्री मुकेश पाल, गुरविंदर सिंह चंडोक, सचिव प्रिंस अग्रवाल, गौरव गुप्ता, महेश चंद्र अग्रवाल, नीरज कुमार अग्रवाल, सुमित शंकर अग्रवाल, राम अग्रवाल, दीपक अग्रवाल मैंथा, उदित अग्रवाल, आकाश गर्ग, संजय चतुर्वेदी, आशीष गोयल, पुष्प अग्रवाल, प्रभात साहनी, जतिन नरूला, अभिषेक गोयल, कौशल गुप्ता सहित हजारों की संख्या में श्रोता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here