काशीपुर : साइबर ठग ने लगाई मां-बेटे को हजारों की चपत

0
66

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : साइबर ठग ने कोरियर कंपनी का कर्मचारी बनकर एक मां-बेटे के खाते से हजारों रुपये उड़ा दिये। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मंाग की है।
मौहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी, मंझरा निवासी अरशान सैफी पुत्र मुस्ताक हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 6 मई को उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि मैं बीस एक्सप्रेस से बोल रहा हूँ तथा आपका ऑर्डर डिलीवर करना है। इसके बाद उसके कहने पर उसने मोबाइल में एनी डेस्क के एप को डाउनलोड कर लिया। उसके बाद उक्त व्यक्ति द्वारा डेबिट कार्ड नम्बर मांगा गया जैसे ही उसने डेबिट कार्ड नम्बर दिया तो उसके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 22,818 रूपये तथा उसकी मां फूलजहां के खाते से 59,016 रूपये कुल 81 हजार 834 रूपये कट गये।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 आईपीसी व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here