साइबर ठगी : 3800 रुपये वापिस पाने के चक्कर में गंवाये 1.92 लाख रुपये

0
833

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : साइबर ठग ने 3800 रुपये वापस दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति के खाते से 1 लाख 92 हजार रूपये कि ठगी कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मानपुर रोड निवासी दीपक सिंह पुत्र राजे सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने 11 सितंबर 2022 को फोन पे द्वारा भुगतान किया था। लेकिन प्राप्तकर्ता के अकाउंट में पैसे नहीं पहुंचे बल्कि उनके अकाउंट से 3800 रूपये कट गये। इस पर उन्होंने बैंक के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की परन्तु इसका जबाव नहीं मिला तो बैंक शाखा पर जाकर शिकायत की। वहां बैंक अधिकारियों ने कहा कि ये फोन पे का मामला है वहीं शिकायत करें।

दीपक ने बताया कि उन्होंने गूगल पर फोन पे के नंबर पर फोन किया तो जबाव मिला कि आपको अपने सीनियर से बात करवाती हूँ। तुरन्त फोन आया और कहा कि मैं उपभोक्ता केयर से बोल रहा हूँ अभी मैं आपके पैसे वापिस करवा देता हूँ। इसके बाद गुमराह कर उसके खाते से 92 हजार रुपये निकाल लिए। जिसके बाद उसने सोशल मीडिया पर कस्टमर केयर का नंबर ढूंढा और उसे काल किया। समस्या बताने के बाद काल करने वाले ने अपना नाम राहुल बताया और खाते से संबंधित उससे जानकारी ली। उसने कहा कि मैं अभी लाइन पर हूँ आपके रुपये वापिस करके ही जाऊंगा।

इसके बाद साइबर ठग ने उसके दूसरे खाते से एक लाख रूपये निकाल लिये। काफी बहस के बाद राहुल नाम के व्यक्ति ने धनराशि वापस करने का आश्वासन देते हुए कहा कि 24 घंटे में उसके पैसे वापस आ जायेंगे। इसके बावजूद पैसे वापस नहीं आये।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर साइबर ठग राहुल के खिलाफ धोखाधड़ी का नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।