विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): एक साइबर ठग ने सिद्धार्थ पेपर्स को 7 लाख रुपये का चूना लगा दिया। जीएम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सिद्धार्थ पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के जीएम (एचआर) संजय कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी कम्पनी द्वारा एटीएस टेक्नो प्रा. लि. को ग्राईण्डिग और पॉलिशिंग का कार्य कराने का वर्क आर्डर कंपनी की मेल पर दिनांक 03.05.2023 को दिया गया था। उक्त कार्य की पेमेंट के लिए एटीएस टेक्नो प्रा. लि. ने कंपनी की मेल आईडी पर पंजाब नेशनल बैंक का खाता दिया, जिसमें कम्पनी द्वारा कुल 7 लाख रुपये जमा कर दिये गये।
संजय कुमार ने बताया कि एटीएस टेक्नो प्राईवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि आकाश ओझा ने उनसे जब अपने कार्य की पेमेंट मांगी तो उन्होंने बताया कि पेमेंट तो हमने कर दी है। जिस पर ओझा ने बताया कि हमारी कम्पनी का पंजाब नेशनल बैक में कोई खाता नही है। तब जाकर उनकी कम्पनी को ठगी का एहसास हुआ।
संजय कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ धारा 120बी, 34, 419, 420, 66डी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह स्वयं कर रहे हैं।