सिलेन्डर में भर रखा था 10 किलो गांजा, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

0
301

अल्मोड़ा (महानाद) : एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा सभी थाना चैकी प्रभारियों एवम एसओजी अल्मोड़ा को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से नशे की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में शनिवार को पुलिस व एसओजी टीम ने डोटियाल रोड के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के संदिग्ध मालूम होने पर उसकी तलाशी तथा पूछताछ की तो उसके कब्जे से कमर्शियल गैस सिलेन्डर के तले को काटकर उसके अन्दर 10.700 किलो गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में एफआईआर सं. 6/2021 धारा 08/20/22 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया।

मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सल्ट धीरेंद्र पंत ने बताया कि ग्राम चिचैन, सल्ट से अभियुक्त रिहासत (उम्र 36 वर्ष) पुत्र बुद्धा हुसैन निवासी बुढ़ानपुर, अलीगंज थाना भगतपुर, जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश गांजा खरीदकर अलीगंज ले जा रहा था जिसे पकड़ लिया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास एवं गांजे की खरीद के स्रोतों की गहराई से जांच की जा रही है। बरामद गांजे की बाजार कीमत 53,500 रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here