काशीपुर : दबंगों ने घर में घुसकर सरकारी अस्पताल के लैब टेक्नीशियन को पीटा

0
681

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में कार्यरत लैब टेक्नीशियन जोगा सिंह को देर रात दबंगों ने घर में घुसकर बुरी तरह पिटाई करते हुए अधमरा कर दिया। मारपीट के दौरान जोगा सिंह पर धारदार हथियारों से प्राणघातक हमला किया। और मरा समझकर छोड़ कर भाग गये। घायल जोगा सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हमलावरों में से दो को नामजद करते हुए दो अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरु कर दी है।

मौहल्ला कानूनगोयान, बड़े गुरुद्वारे के के पास रहने वाले जोगा सिंह पुत्र बलविंदर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में कार्यरत लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार की रात्रि वह ड्यूटी से घर लौटा तो बाहर कुछ लोग नशा कर रहे थे। मना करने पर नशेड़ियों ने उसके साथ गाली-गलौज शुरु कर दी। विरोध करने पर पांच की तादाद में दबंग नशेड़ी उसके घर में घुस गए और उसकी लात, जूतों से पिटाई करते हुए तलवार से हमला कर उसे मौत के घाट उतारने का प्रयास किया। मारपीट के कारण जोगा सिंह के पैर व सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घायल अवस्था में लैब टेक्नीशियन को राजकीय चिकित्सालय से इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया गया है।

मामले में पुलिस ने घायल जोगा सिंह की तहरीर के आधार पर मौहल्ले के ही संदीप कुमार, मोंटू ठाकुर सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here