एडवोकेट दानिश साबरी बने भीम आर्मी के कलियर विधानसभा अध्यक्ष

0
149

सत्तार अली

पिरान कलियर (महानाद) : भीम आर्मी संगठन के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मुन्नीलाल शिंदे ने एडवोकेट दानिश साबरी को भीम आर्मी के कलियर विधानसभा अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी दी है।जिम्मेदारी मिलते ही दानिश साबरी ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है में उस पर खरा उतरूंगा और संगठन की रीति,नीतियों को निष्ठा, ईमानदारी, लगन से जन जन तक पहुचाने का काम करूंगा।

इस अवसर पर भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष मुन्नी लाल शिंदे,प्रवेज सुल्तान,खुर्शीद,राशिद अली,मोईन अली,मोहम्मद दानिश,अमन,आसिफ त्यागी,साज़िम मलिक,ज़ीशान अली,मोनू उर्फ आरिफ,आजाद अली मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here