रुद्रपुर : काठगोदाम में तैनात दरोगा के भाई और बेटों ने की दो सगे भाईयों की हत्या

0
227

रुद्रपुर (महानाद) : जमीनी विवाद के चलते काठगोदाम में तैनात दरोगा के भार्ठ और बेटों ने पड़ोसी दो किसान भाईयों को गोली से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के घर में दबिश दी लेकिन वे सब पहले ही फरार हो चुके थे।
रुद्रपुर के बगवाड़ा क्षेत्र के ग्राम मलसी निवासी अजीत सिंह की प्रीतनगर में सात एकड़ जमीन है। इस खेत की मेढ़ को लेकर अजीत सिंह का अपने पड़ोसी राकेश मिश्रा उर्फ पप्पू मिश्रा के परिवार से लंबे समय से झगड़ा चल रहा है। मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे अजीत सिंह के बेटे गुरकीर्तन सिंह (30) और गुरपेज सिंह (28) ट्रैक्टर लेकर अपने खेत पर पहुंचे और खेत में पानी लगाने के बाद धान की रोपाई करने के लिये जुताई कर रहे थे। तभी राकेश मिश्रा अपने भतीजों शिवम और शुभम के साथ वहां पहुंच गया और दोनों भाइयों को खेत की जुताई करने से रोकने लगा। जिस पर उनकी आपस में लड़ाई हो गई। इसके बाद राकेश मिश्रा और उसके भतीजे अपने घर से हथियार ले आए और गुरकीर्तन और गुरुपेज पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। जिससे गुरकीर्तन की मौके पर ही मौत हो गयी। तथा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे घरवालों ने घायल गुरपेज को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी भी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी क्राइम मिथलेश कुमार, एसपी सिटी ममता वोहरा, सीओ सदर अमित कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली और पुलिस टीम को आरोपियों कों गिरफ्तार करने उनके घर भेजा, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही पूरा परिवार फरार हो गया था। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में दबिशें दे रही हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी किसान का भाई (दो अन्य आरोपियों का पिता) पुलिस दरोगा है और वर्तमान में नैनीताल जिले के काठगोदाम थाने में तैनात है।
एसएसपी कुंवर ने बताया कि हत्याकांड में तीन लोगों का नाम सामने आया है। मामले की जांच के लिए पुलिस की 5 टीमें बनाई गई हैं। मौके से 315 बोर के कारतूस के 5 खोखे बरामद हुए हैं। मेढ़ के विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आयी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
वहीं, एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि हत्याकांड के दो आरोपी काठगोदाम थाना क्षेत्र में तैनात एक दरोगा के बेटे हैं और तीसरा आरोपी दरोगा का भाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here