विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): एक व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधु पर घर में रखे जेवर, कपड़े और नकदी लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मौ. नई बस्ती, कटोराताल, काशीपुर निवासी इसरार अहमद पुत्र इशाक अहमद ने कटोराताल पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र इकरार अहमद का निकाह दिनांक 21.06.2023 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार तैय्यबा पुत्री नसीम निवासी पोस्टमार्टम हाउस, कालोनी कटोराताल, काशीपुर के साथ हुआ था। जिसमें उसने अपनी पुत्रवधु को 9 तौले सोना, 400 ग्राम चाँदी के जेवरात व कपड़े दिये थे।
इसरार ने बताया कि शादी के बाद से ही तैय्यबा का व्यवहार उनके परिवार के सदस्यों व पुत्र के साथ अच्छा नहीं था। बात-बात पर वह उनके पुत्र के साथ बदतमीजी करती थी। दिनांक 26/ 27.06.2023 की रात्रि को तैय्यबा ने उनके पुत्र को कोई नशीली चीज दे दी, जिससे वह गहरी नींद में सो गया। सुबह 6ः30 बजे जब उसकी पत्नी ने दरवाजा खटखटाया तो उसके पुत्र की आंख खुली। उसने दरवाजा खोला और देखा कि उसके कमरे के बाहर का दरवाजा जो कि रास्ते की तरफ खुलता है, वह खुला पड़ा था, घर में तलाश करने के बाद उसकी पुत्रवधु तैय्यबा घर में नहीं मिली।
इसरार ने बताया कि तैय्यबा देर रात तक किसी से मोबाईल पर बात करती थी जिस कारण उसके पुत्र व तैय्यबा के बीच कहा सुनी होती रहती थी। इसरार ने आरोप लगाया कि दिनांक 26/ 27.06.2023 की रात्रि में किसी समय तैय्यबा घर के सारे जेवरात, कपड़े व 45 हजार रुपये नकद लेकर भाग गयी है और उसको भगाने में उसके घरवालों की साजिश है।
इसरार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तैय्यबा पुत्री नसीम के खिलाफ धारा 380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी को सौंपी गई है।