देहरादून (महानाद) : रविवार सुबह थानों मार्ग के पास एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती के सिर पर चोट के निशान मिले हैं जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही।
आपको ता दें कि आज सुबह रायपुर थाना क्षेत्र में पढ़ते सोडा सरोली के निकट सिरवाल गढ़ में एक युवती का शव मिला है। मृतका की उम्र लगभग 28 साल बताई जा रही है। उसके सिर पर चोट के निशान भी हैं। मृतका की अभी पहचान नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस का अनुमान है कि युवकी की हत्या कहीं और करके शव यहां फेंका गया है। फिलहाल पुलिस युवती की शिनाख्त में जुटी है। युवती बाहर की रहने वाली बताई जा रही है।