मुजफ्फरनगर (महानाद) : पुलिस ने एमबीबीएस की छात्रा कृतिका चौहान की मौत के मामले में उसके दोस्त कुणाल सैनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि औरैया के गांधी नगर, अजीतमल निवासी राहुल चौहान की बेटी कृतिका चौहान (23 वर्ष) बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा थी। विगत बृहस्पतिवार को उसका शव संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था। जांच के बाद पता चला कि कृतिका अपने दो दोस्तों के साथ बाहर घूमने निकली थी। जिसमें से एक दोस्त वोट देने मेरठ चला गया था। जबकि उसके साथ घूमने गये दूसरे दोस्त कुणाल सैनी ने बताया कि कृतिका की मौत ट्रेन की चपेट में आकर हुई है।
मृतका के जीजा प्रोफेसर आर्य सेंगर ने बताया कि कुणाल सैनी ने माना है कि कृतिका उसके साथ ही जा रही थी और वह आते-जाते समय ट्रेन की टक्कर से गिर गई। मगर उसकी बॉडी देखकर ऐसा नहीं लगता कि उसकी मौत ट्रेन की टक्कर से हुई है। उसकी बॉडी पर चोट के निशान नहीं है। अगर ट्रेन से टक्कर हुई होती तो कृतिका के शरीर पर जख्मों के निशान होते।
वहीं, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि जैसे ही युवती का शव मिलने की सूचना मिली, पुलिस अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे। युवती अपने सहपाठी के साथ यहां तक आई थी, तभी उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा के पिता राहुल चौहान व अन्य परिजनों ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी बेटी को उसका सहपाठी शाहपुर के मौहल्ला सैनियान निवासी कुणाल सैनी बहला फुसला कर अपने साथ कॉलेज से बाहर ले गया था। साजिश के चलते शाम को 7 से 8 बजे के बीच कुणाल ने उनकी बेटी की हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा की मौत गर्दन की हड्डी टूटने के साथ ही शरीर पर चोट लगना आया है।
तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंसूरपुर पुलिस ने आरोपी कुणाल सैनी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
वहीं, मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर प्रसन्नजीत सिंह ने बताया कि हॉस्टल में प्रतिदिन रात को 9ः30 बजे हेड काउंटिंग होती है। हेड काउंटिंग के दौरान कृतिका चौहान अनुपस्थित पाई गई थी। जिसके बाद बृहस्पतिवार देर रात उसकी तलाश शुरू की गई। उसके कुछ देर बाद ही पुलिस द्वारा उसके शव के डीडीएफसी रेलवे ट्रैक के निकट बरामद होने की सूचना मिल गई।