एटा (महानाद) : 5 दिन से गायब आगरा के सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव एटा की हजारा नहर से बरामद हुआ है।
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि विगत 5 दिसंबर को हजारा नहर पटरी पर लोगों ने 1 कार लावारिस हालत में खड़ी देखी। अगले दिन भी गाड़ी वहीं खड़ी देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर देखा तो उसमें एक लैपटॉप, बैग में कपड़े, आधार कार्ड, पेनकार्ड व अन्य दस्तावेज मिले। जिसके आधार पर कार मालिक की पहचान गोविंद नगर, आगरा निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंचल तिवारी के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने युवक के परिजनों से संपर्क किया।
मामले में मृतक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंचल के चाचा राजेंद्र बाबू तिवारी ने उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी थी। जिसके बाद से ही पुलिस लगातार नहर में अंचल की तलाश कर रही थी। शुक्रवार की दोपहर को नहर की झाड़ी में अंचल का फंसा हुआ शव मिल गया। मृतक के चाचा का कहना है कि मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है। बाकी की स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ हो पायेगी।
मृतक के चाचा राजेंद्र बाबू ने बताया कि अंचल (30 वर्ष) उनके भाई महेंद्र कुमार तिवारी का इकलौता पुत्र था। पिता को सेना से रिटायर होने के बाद कैंसर हो गया था। इसकी जानकारी मिलते ही अंचल कोरोना काल से पहले ही सिंगापुर से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़कर आगरा वापिस आ गया था। इसके बाद उसने यहां स्टार्टअप के तहत एक कंपनी बनाई और सिंगापुर के लिए काम करने लगा।
उन्होंने बताया कि वह कभी-कभी सिंगापुर जाता था, लेकिन पिता की मौत के बाद पूरी तरह से टूट गया था और डिप्रेशन का शिकार हो गया था। अंचल की दो बहनें हैं। एक की शादी नोएडा तथा दूसरी की गुरुग्राम में हुई है। बहनों ने इस वर्ष अंचल को शादी करने के लिए मना लिया था, लेकिन बीते दिनों वह अचानक से लापता हो गया था।