जसपुर : टावर के पास, पुलिया के नीचे मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

0
343

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : भोगपुर डाम में टावर के पास, पुलिया के नीचे एक युवक का शव मिलने से हडत्रकंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भिजवा दिया।

आपको बता दें कि कल दिनांक 14.11.2024 की शाम के 4 बजकर 16 मिलनट पर ग्राम चौकीदार भोगपुर डाम, तीर्थ नगर,जसपुर मनजीत सिंह ने फोन पर पुलिस को सूचना दी कि भोगपुर डाम, टावर के पास, पुलिया के नीचे एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर एसआई गोविंद सिंह मेहता कांस्टेबल प्रशांत कुमार व सुभाष कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त गुरमीत सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह (उम्र 40 वर्ष) निवासी तुमड़िया डैम, मालधन चौड़, रामनगर, नैनीताल के रूप में हुई।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया, पूछताछ करने पर लोगों ने बताया कि मृतक नशा करता था। प्रथम दृष्टया संभवतः पुलिया से गिरकर पानी में पड़े रहने से मृत्यु हो गई। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु राजकीय चिकित्सालय काशीपुर भिजवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here