क्राइम: ग्रिल से लटका मिला युवक का शव, जांच शुरू…

0
141

 

ऋषिकेश। गंगा घाट स्थित विवेकानंद मूर्ति के समीप ग्रिल से लटके एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर तफ्तीश कर रही है,क्योंकि डेड बॉडी के पास से खून के निशान भी मिले हैं। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान नहीं है। बहरहाल मामले का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

घटना सोमवार सुबह की है मॉर्निंग वाक पर निकले कुछ लोगों की नजर मरीन ड्राइव पर लगी ग्रिल पर पड़ी, देखा गया कि एक व्यक्ति ग्रिल पर रस्सी के सहारे लटका हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जँहा उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने शव की पहचान निर्मल मंडल (45 वर्ष) पुत्र दीपेन्द्र मंडल निवासी बंगाली बस्ती, मायाकुंड, ऋषिकेश के रूप में की है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here