spot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_img

काशीपुर : पेड़ से लटका मिला युवक का शव

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : गुलजारपुर वन क्षेत्र में एक युवक का शव पैंट के फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

बता दें कि वन बीट के सिपाही तारीक हसन ने कुंडेश्वरी पुलिस चौकी को सूचना दी कि गुलजारपुर वन क्षेत्र के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। सूचना पर चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतार कर शिनाख्त के प्रयास किए। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामले में जानकारी देते हुए कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ण्क युवक का शव पेड़ पर एक जींस की पेंट से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। प्रथम दृष्टया उसी से फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला लग रहा है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही चल पाएगा। शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles