काशीुपर के रम्पुरा में मिली एक व्यक्ति की सड़ी-गली लाश

0
682

काशीपुर (महानाद): ग्राम रम्पुरा में एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 13.5.2024 को 11ः45 बजे डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम रम्पुरा, प्रतापपुर, काशीपुर में खाली प्लॉट के अंदर खंडहरनुमा कमरे के अंदर एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। इस सूचना पर एसएसआई एसके शर्मा, चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी राजेंद्र प्रसाद, उप निरीक्षक देवेंद्र सामंत मय फोर्स के ग्राम रम्पुरा स्थित उक्त प्लाट पर पहुंचे तो एक अज्ञात व्यक्ति की लाश फर्श पर सड़ी गली अवस्था में पड़ी हुई थी। जिस पर कीड़े पड़े हुए थे। मृतक का शव 5 से 6 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था।

पूछताछ करने पर स्थानीय व्यक्तियों ने बताया गया कि उक्त व्यक्ति विगत 6-7 सालों से खानाबदोश जिंदगी जी रहा था, जो मानसिक रूप से कमजोर भी था तथा शराब पीने का आदी था। सम्भवतः अत्यधिक शराब पीने के कारण इसकी मृत्यु हुई है। मृतक कि शिनाखत के प्रयास किये जा रहे हैं। पंचायतनामे की कार्रवाई कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here