विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली ने आज काशीपुर के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की उत्तराखंड के लिए घोषित की गई 6 गारंटियों के साथ-साथ काशीपुर विधानसभा के लिए 12 गारंटी और देते हुए काशीपुर की जनता से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान कर उन्हें विधायक बनाने की अपील की।
रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में घोषणा पत्र जारी करते हुए दीपक बाली ने कहा कि यदि काशीपुर की जनता उन्हें विधायक बनाती है तो –
1. काशीपुर में नई शुगर मिल लगवाई जायेगी।
2. काशीपुर से जलभराव की समस्या खत्म की जायेगी।
3. गिरीताल एवं द्रोणासागर का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
4. सिडकुल की 1200 एकड़ जमीन में उद्योग लगाकर यहां के 30 हजार युवाओं को नौकरी दिलवाई जायेगी।
5. विधायक कार्यालय जनता का कार्यालय होगा।
6. क्षेत्र के 109 सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर किया जायेगा।
7. एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल एवं सीतापुर नेत्र चिकित्सालय को सर्वसुविधा से युक्त कर नवनिर्माण किया जायेगा।
8. पुरानी गन्ना मिल पर किसानों एवं मजदूरों के बकाया 47 करोड़ रुपये का भुगतान 90 दिनों में करवाया जायेगा।
9. घरों के ऊपर से जाती हुई विद्युत लाइनों को हटवाया जायेगा।
10. 180 दिनों में काशीपुर विधानसभा की सभी टूटी सड़कों एवं नालियों को बनवाया जायेगा।
11. जरूरतमंदों के सफेद राशन कार्ड बनवाये जायेंगे।
वहीं, उन्होंने 12वीं घोषणा भी की है। जिसमें उन्होंने काशीपुर को जिला बनाये जाने की बात कही है। इस पर दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर जिले का निर्माण तभी संभव हो पायेगा जब प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बने।
बाली से यह पूछे जाने पर कि यदि वे विधायक बन गये लेकिन उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं बनी तो वे दूसरी सरकार के जरिए अपने ये काम कैसे करवायेंगे?, पर बाली ने कहा कि मैं विगत दो वर्षों से भाजपा की सरकार होने के बावजूद कार्य करवाता आ रहा हूं। यदि ये काम नहीं हुए तो सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जायेगी।
बाली ने काशीपुर क्षेत्र की जनता से कहा कि वह आंखे बंद करे और सोचे कि विगत दो वर्षों में ऐसा कौन सा चेहरा था जो उनकी परेशानियों को ल करवाने के लिए उनके बीच खड़ा था। जो चेहरा दिखाई दे उसी पार्टी के चुनाव चिन्ह के आगे का बटन दबाकर अपना वोट डाल दें।
क्या हैं केजरीवाल की 6 गारंटी –
1. 300 यूनिट मुफ्त बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली।
2. हर घर को रोजगार, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता।
3. सभी श्रद्धालुओं को मुफ्त तीर्थ यात्रा।
4. 18 साल से ऊपर की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह भत्ता।
5. शहीद हुए सेना व ुलिस के जवानों को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि।
6. 30 दिनों के अंदर काशीपुर सहित 6 जिलांे का निर्माण।