विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : चुनावी बिगुल फूंकते हुए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली ने आज रामनगर रोड पर बीना नर्सिंग होम के सामने पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूरे विधि विधान के साथ किया।
इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए दीपक बाली ने बताया कि वे 25 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब चुनाव का बिगुल बज चुका है और प्रत्याशी चुनावी समर में उतर चुके हैं। और इस बार मुकाबला केवल पार्टी सिंबल का नहीं होगा बल्कि प्रत्याशी की अपनी छवि का भी होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का मुख्य मुकाबला इस बार केवल भाजपा से होगा। वंशवाद विरोधी होने का दंभ भरने वाली भाजपा ने इस बार काशीपुर से वंशवाद को आगे बढ़ाते हुए भाजपा विधायक के पुत्र को चुनावी मैदान में उतार दिया है। पूर्व में विधायक ने काशीपुर के विकास में क्या योगदान दिया है यह सर्वविदित है। वहीं कांग्रेस तो इस फाइट में कहीं है ही नहीं वह केवल वोट कटवा पार्टी साबित होगी। इस बार जनता उन्हें (दीपक बाली) भारी मतों से जिताकर विधानसभा में भेजेगी। और वे काशीपुर में विकास की नई गंगा बहायेंगे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मुकेश चावला, जिला उपाध्यक्ष अमन बाली, अभिताभ सक्सेना, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गीता रावत, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष ऊषा खोखर, युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित, रिटायर्ड तहसीलदार मनोरथ लाल लखचौरा, प्रवीण कुमार, भाजपा छोड़कर आए जसवीर सिंह सैनी, आयुष मेहरोत्रा, विजय शर्मा, पवित्र शर्मा, नील कमल शर्मा, आशु भारती, अमित सक्सैना, रजनी ठाकुर, मधुबाला सचदेवा, सुरजी बिष्ट, महेंद्र सिंह, तरनप्रीत सिंह, श्वेता सिंह एडवोकेट, आमिर हुसैन, नूर मोहम्मद, सोहेल अब्बास, सोहेल अंसारी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।