काशीपुर : केदारनाथ की ई-रिक्शा चुरा ले गया था दीपक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
411

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने एकई-रिक्शा चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर ई-रिक्शा बरामद कर ली।

बता दें कि 10-04-2022 को केदारनाथ पुत्र अमरनाथ निवासी दुर्गा कालोनी, वार्ड नं. 2, आईटीआई ने तहरीर देकर बताया कि दिनांक 08-04-2022 को अज्ञात चोर ने उसकी ई-रिक्शा रजि. नं0 यूके 18ईआर 3171 चोरी कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना आईटीआई में एफआईआर नं. 133/22 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत कर मामले की जांच एसआई हरीश आर्य के सुपुर्द की।

घटना के सफल अनावरण व ई-रिक्शा की बरामदगी हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार, एसपी काशीपुर चन्द्र मोहन एवं सीओ वीर सिंह के दिशा निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा जांच कार्रवाई करते हुए दीपक कोहली (20 वर्ष) पुत्र प्रेम पाल सिंह निवासी कचनाल गाजी, शिव मंदिर के पास, काशीपुर को खोखरा मन्दिर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में चोरी गई ई-रिक्शा को बरामद किया गया । अभियुक्त से चोरी गये ई-रिक्शा की बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 आईपीसी की वृद्धि कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में एसआई हरीश आर्य, कांस्टेबल ध्यान सिंह व उमेश तोमक्याल शामिल थे।