कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया ने प्रचार कर मांगे कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट

0
231

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया आत्रेय ने आज मौ. किला व लाहोरियान में कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद का प्रचार कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ पूनम जोशी चारू चतुर्वेदी, कल्पना गुड़िया, मंजु गुड़िया रीता कचौरिया, रितु मेहरोत्रा आदि मौजूद थे।
इस मौके पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस को आगामी 14 फरवरी को मतदान कर जनता भारी वोटों से विजय बनाएं।

दीपिका गुड़िया ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा के क्षेत्रीय विधायक क्षेत्र को उबड़-खाबड़ सड़कों का ही विकास का तोहफा क्षेत्र की जनता को दे पाए हैं। उन्होंन क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया है। भाजपा के विधायक व मेयर ने जनता को सब्जबाग दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया। इन दोनों की काशीपुर में ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है जिसका ये खुलकर बखान कर सकें। हां समस्याओं का अंबार लगा है और इन समस्याओं का निराकरण करने में विधायक व मेयर असफल साबित हुए हैं।
गुड़िया ने कहा कि काशीपुर की जनता ने लगातार चार बार यहां भाजपा का फूल खिलाया, लेकिन भाजपा ने जनता को निराश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी? उन्होंने जनता से क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह को एकजुट होकर काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से भारी वोटों से विजय बनाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here