दीपिका के प्यार में पागल बबली पहुंच गई घर, घरवालों ने मार-मार कर किया अधमरा

3
570

अलीगढ़ (महानाद) : एक लड़की दूसरी लड़की के प्यार में इतना पागल हो गई कि अपन साथ ले जाने के लिए उसके घर पहुंच गई। जहां दूसरी लड़की के परिजनों ने उसे मार-मार कर अधमरा कर दिया।

बता दें कि मूल रूप से अकराबाद, अलीगढ़ की रहने वाली बबली दिल्ली में रहकर नौकरी करती है और लड़कों की तरह रहती सहती है। 5 साल पहले उसकी मुलाकात अलीगढ़ के भमसोई में एक शादी के फंक्शन में अलीगढ़ में रहने वाली दीपिका उर्फ खिलौनी से हो गई। दोनों ने नंबर एक्सचेंज कर लिए और फिर दोनों में बातें होने लगीं। यह बाते कब प्यार में बदल गईं दोनों को पता ही नहीं चला। इसके कुछ दिनों बाद बबली की प्रेमिका दीपिका के घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी। जब बबली को इस बात का पता चला तो वह अपनी प्रेमिका दीपिका को अपने साथ ले जाने के लिए उसके घर पहुंच गई।

जब दीपिका के घरवालों को उन दोनों के रिश्ते का पता चला तो उनके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। दीपिका के पिता और भाईयों ने मिलकर बबली की इतनी पिटाई की कि वह अधमरी हो गई। जिसके बाद मामला पुलिस में पहुंच गया। पुलिस ने बबली को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाकर प्रेमिका के पिता व भाई समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं दोनों लड़कियों को बयान के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

एसपी सिटी कुलदीप गुणावत ने बताया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और मजिस्ट्रेट के सामने युवतियों के बयान दर्ज करवाने के बाद बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here