दीपिका गुड़िया आत्रेय व सुरूचि सक्सैना को मिला आउटस्टैंडिंग अवॉर्ड

0
622

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट-3110 द्वारा आभार उत्सव वर्चुअल अवाॅर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें डिस्ट्रिक्ट के अन्तर्गत आने वाले सक्रिय पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर काॅर्बेट की अध्यक्षा सुरूचि सक्सैना व सचिव डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय को आउटस्टैंडिंग प्रेसीडेंट एवं आउटस्टैंडिंग सेक्रेटरी अवार्ड से नवाजा गया। वर्चुअल समारोह में दोनों पदाधिकारियों को बेस्ट रिपोर्टिंग, कोविड काल में किये गये कार्यों के लिये सम्मानित किया गया। साथ की कोरोना के प्रति क्लब के जागरूकता कार्यक्रमों, वैक्सीनेशन में सहयोग आदि गतिविधियों की प्रशंसा की गई। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. डीसी शुक्ला ने क्लब के प्रति कोरोना बचाव कार्यक्रमों की सराहना की गई।
इस अवसर पर डीजीएन रो. पवन अग्रवाल, पीडीसी रो. देवेन्द्र जिन्दल, भूतपूर्व असि. गवर्नर रो. राज मेहरोत्रा, भूतपूर्व असि. गवर्नर डा. नरेश मेहरोत्रा, रो. सुखराज सोनी, क्लब के अपकमिंग प्रेसीडेन्ट रो. ब्रह्ममेश चन्द्र अग्रवाल आदि ने बधाई दी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी इन्टरनेशनल डायरेक्टर रो. कमल साधवी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here