देहरादून एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, 9 पुलिसकर्मी किए गए लाइन हाजिर…

0
259

Uttarakhand News: देहरादून एसएसपी लगातार एक्शन में है। लापरवाही पर वह कड़ी कार्रवाई कर रहे है। एक बार फिर उन्होंने ड्यूटी से गायब मिलने पर पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने औचक निरीक्षण के दौरान 9 पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिलने पर सभी को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्टस  के अनुसार एसएसपी दलीप कुंवर ने देहरादून के विभिन्न स्थानों पर तैनात रात्रि ड्यूटी का आकस्मिक निरीक्षण किया। वह ये देखने निकले की पुलिसकर्मी किस प्रकार से ड्यूटी निभा रहे हैं। लेकिन इस दौरान निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब (Policeman Absent from duty) मिले। जिस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से गैरहाजिर पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर (Policemen Line Hazir) कर दिया। साथ ही संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए।

ये पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर

बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक महावीर सिंह थाना डालनवाला, हेड कांस्टेबल अनोज राणा कोतवाली नगर, हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद थाना वसंत विहार, हेड कांस्टेबल राकेश सेमवाल थाना पटेलनगर, हेड कांस्टेबल शोभा गौड़ थाना कैंट, कांस्टेबल योगेश भट्ट थाना बसंत बिहार, कांस्टेबल सुरेंद्र खंतवाल थाना डालनवाला, कॉन्स्टेबल आजाद सिंह थाना पटेल नगर और कांस्टेबल योगेश सैनी थाना कैंट को लाइन हाजिर किया गया है।