पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल पूरे प्रदेश में व्यापारियों के उत्पीड़न को लेकर जीएसटी विभाग का पुतला दहन करेगा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने जीएसटी को लेकर एक प्रेस वार्ता कर जीएसटी विभाग पर व्यापारियो का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।
सुभाष चौक स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलौत ने बताया कि व्यापारियों को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर जीएसटी विभाग व्यापारियों पर छापेमार कार्यवाही कर रहा है। जो कि गलत है। जिसका व्यापार मंडल विरोध करता है। उन्होंने व्यापारी हित में कहा कि जो व्यापारी जीएसटी के दायरे में आता है । विभाग उसकी लिस्ट तैयार कर व्यापार मंडल को सौपे तथा व्यापार मंडल के साथ मिल कर व्यापारियों के पंजीकरण को सहयोगी कार्यवाही करे। उन्होंने जीएसटी विभाग की छापेमार कार्यवाही का विरोध किया।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष गहलौत ने बताया कि 28 जुलाई को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल पूरे प्रदेश में व्यापारियों के उत्पीड़न को लेकर जीएसटी विभाग का पुतला दहन करेगा।
इस अवसर पर नासिर अली, महफूज अली, राहुल अग्रवाल, मोहसिन अहमद, मधुप गोयल, आशा अरोरा, दिव्या अग्रवाल, कक्कू गहलौत, मौ. गुल सनोवर, अतुल गहलौत आदि मौजूद थे।