देश के दलितों, पिछड़ों एवं गरीबों के मसीहा थे बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर : दीपक बाली

0
135

काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी ने अंबेडकर पार्क जनकल्याण सेवा समिति द्वारा भारत रत्न डाॅक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में कुंडेश्वरी से होते हुए भोगपुर अंबेडकर पार्क तक पहुंचने वाली शोभायात्रा का रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी द्वारा जलपान एवं फलाहार का वितरण भी किया गया।

राज्य आंदोलनकारी एवं आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर जयंती शोभायात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर दीपक बाली ने डाॅक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे देश के दलितों, पिछड़ों एवं गरीबों के मसीहा थे। उनके द्वारा संविधान में दिए गए अधिकारों के कारण ही आज हमारी मातृ शक्ति राष्ट्र व समाज के विकास के हर मार्ग पर अग्रसर है। सदियों से जो वर्ग पीड़ित एवं शोषित था उन्हें उनके अधिकार दिलाकर सम्मान से जीने का मार्ग डाॅक्टर भीमराव अंबेडकर ने ही प्रशस्त किया। भारत के संविधान का निर्माण कर उन्होंने दिखा दिया कि प्रतिभा उच्च वर्ग के महलों में ही नहीं बल्कि शोषित, दलित व निर्धन परिवारों की झोपड़ी में भी जन्म लेती है।

शोभायात्रा का स्वागत करने वालों में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, संगठन मंत्री मयंक शर्मा, नगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, अमन बाली, मनोरथ लखचोरा, रईस परवाना, आमिर हुसैन, राजवीर सिंह खोखर एडवोकेट, आरेंद्र सिंह वर्मा, अजय शर्मा, शाहनवाज शाह, आलम, आनंद कुमार पाल, अंकित कुमार, अमित रस्तोगी एडवोकेट, आकाश मोहन दीक्षित, पीयूष शर्मा, विधानसभा क्षेत्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष ममता शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य उषा खोखर, रजनी पाल, हेमा गौतम, कुलवंत कौर, राधा चैहान, सर्वेश कश्यप आदि शामिल थे।

इससे पूर्व आप नेता दीपक बाली ने महर्षि वाल्मीकि सभा में डाॅक्टर अंबेडकर जयंती समारोह में भाग लिया। उसके बाद उन्होंने नेहा गैस एजेंसी के सामने प्रयास संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डाॅक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here