चेतावनी के बावज़ूद समय पर स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, छापे मारने पर कई शिक्षक नदारद, एक स्कूल मिला बन्द

0
560

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : कुछ दिनों पहले सल्ट ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र शाह ने शिक्षकों की लापरवाही को लेकर सभी शिक्षकों को कड़ी चेतावनी दी थी कि किसी भी शिक्षक को 30 सितंबर से पहले कोई अवकाश देय नहीं है और सभी शिक्षकों को समय से स्कूल पहुँचना है व स्कूल के पास ही 8 किलोमीटर के दायरे में रहना जरूरी है। बावजूद इसके शिक्षकों पर इस चेतावनी का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है।
आज खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्वयं कई विद्यालयों में जाकर औचक निरीक्षण किया तो विद्यालयों से कई शिक्षक नदारद मिले तो एक विद्यालय बन्द भी मिला।

बता दें कि आज मौसम विभाग ने भारी वर्षा की चेतावनी दी थी जिसकी वजह से कई शिक्षक जोकि रामनगर, काशीपुर, जसपुर व अन्य स्थानों से दैनिक आवाजाही करते हैं धनगढ़ी नाले में फंस गए और अपने-अपने विद्यालय नहीं पहुँच सके। जब बीईओ ने भिने प्राइमरी स्कूल में छापा मारा तो स्कूल में ताले लगे मिले। वहीं दूसरी तरफ झड़गाँव प्राइमरी स्कूल में भी शिक्षक नहीं मिले।

जब क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाही करने का दबाव बनाया तो शिक्षकों पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए शिक्षा अधिकारी ने लापरवाह अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया व उनका वेतन रोकने की बात कही। लेकिन साथ में यह भी कहा कि मैं अकेला हर विद्यालय का निरीक्षण तो नहीं कर सकता।

फिलहाल शिक्षकों को बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने में कोई गुरेज नहीं है वो लापरवाही करते रहेंगे, चाहे विद्यालय में पढ़ाई हो या ना हो।