देव बाली का नया साॅन्ग जगदम्बा महामाई हुआ लांच

0
192

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नवरात्रों के शुभ अवसर पर गायक देव बाली का भक्ति गीत जगदम्बा महामाई आज लांच किया गया। देव बाली के इस गीत को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है।

बता दें कि बाल गायक देव बाली पहले भी कई गीत गाकर यूट्यूब पर अपना जलवा दिखा चुके हैं। अपने गीत लाॅचिंग के अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी इस सफलता में उनके पिता अमन बाली के साथ-साथ उनके परिवार के अन्य लोगों का भी पूरा सहयोग मिला है।

इस मौके पर उर्वशी बाली, मुकेश चावला, अमन बाली, नीरू बाली श्वेता बाली, कमल दत्ता, महेश अग्रवाल, मनोज बाली, अभिमन्यु बाली, राशि बाली आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here