काशीपुर : सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

0
445

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में शिवभक्तों की कतारें लग गईं। आज सुबह शुरू हुआ पूजा-अर्चना का दौर पूरा दिन चलता रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया तथा दूध, दही, घी, चंदन, धतूरा, भांग आदि अर्पित किए। शहर के शिवालय सहित कई मंदिर शिव आराधना और भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठे।

भगवान शिव के प्रिय मास सावन के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक किया। शिव भक्त सुबह से ही अपने आराध्य भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में परिवार सहित पहुंचे। सभी लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारों के साथ भगवान का जलाभिषेक किया। काशीपुर में मोटेश्वर महादेव मन्दिर, बाँसियोंवाला मन्दिर, नागनाथ मन्दिर, गंगेबाबा मन्दिर सहित नगर के विभिन्न शिवालयों पर भक्तों की भारी भीड़ पूजा करने के लिए उमड़ पड़ी। शिव मंदिरों में सुबह से ही आरती और पूजा करने के लिए हाथों में पूजा का सामान, बेलपत्र, गंगाजल, दूध तथा धतूरा आदि अन्य पूजा का सामान लिए शिव भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here