डीएफओ धर्म सिंह मीणा का ट्रांसफर न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

0
273

हल्द्वानी (महानाद) : प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, शाखा हल्द्वानी द्वारा आज नवें दिवस भी पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए अरण्य भवन वन परिसर, रामपुर रोड में एक विशाल जन सभा करते हुए एक स्वर से हरिद्वार वन प्रभाग के डीएफओ धर्म सिंह मीणा का अभी तक भी अन्यत्र स्थानांतरण न किये जाने पर शासन एवं वन प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी की गई, साथ ही यह चेतावनी दी गई कि यदि दो दिन के भीतर मांग पूरी नहीं होती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
सभा में शाखा सचिव संजय सनवाल ने कहा कि आज देहरादून में सभी घटक संघों की आहूत बैठक में जो भी निर्णय लिया जायेगा, उसका पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
सभा में मुख्य रूप से बलवंत सिंह नेगी, रमेश सिंह नेगी, अम्बा दत्त भट्ट, उमेश चंद्र, संतोष जोशी, विपिन मसीह, भगवती बिष्ट, नमिता आर्या, अंजू तिवारी, कमलेश भट्ट, गीता डालाकोटी, कमला भाकुनी, रचना, निधि गुसाईं, रेनू, संगीता, चम्पा, ऋतु आदि सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here