चंपावत उपचुनाव: उत्तराखंड की सबसे बड़ी जीत हासिल कर धामी ने रचा इतिहास, कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त

0
439

चंपावत (महानाद): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव में नया इतिहास रच दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 54,12 वोटों से हरा दिया। कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3,147 वोट मिले। प्रदेश में पहली बार कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई।

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 22 साल के जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहले यह रिकॉर्ड पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के नाम था उन्होंने 39,954 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।

Advertisement

बता दें कि चंपावत विधानसभा उपचुनाव की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई। पहले राउंड से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी से भारी मतों से आगे निकल गए और आखिरी 13 वें राउंड तक हर राउंड में भारी अंतर से जीत दर्ज कराई।

पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 3,856 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 164 वोट मिले। दूसरे राउंड में धामी को 7,435 जबकि गहतोड़ी को 312 और तीसरे राउंड में धामी को 10,617 तो गहतोड़ी को 417 मत मिले। चौथे राउंड में धामी को 13215 और निर्मला को 492 मत मिले है। पांचवें चरण में धामी को 17,904 तथा गहतोड़ी को 804 मत मिले। छठे राउंड में धामी को 22,284 तथा गहतोड़ी को 193 मत मिले।

सातंवे राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को 25,219 जबकि गहतोड़ी को 1,276 ,आठवें राउंड में धामी को 29,939 गहतोड़ी को 1,573 मत मिले है। नौंवे राउंड में धामी को 35,839 व गहतोड़ी को 1,873 मत मिले हैं। दसवें राउंड में धामी को 42,573 और गहतोड़ी को 2189 मत मिले 11 वें राउंड में धामी को 48,848 तथा गहतोड़ी को 2,508 मत मिले 12 वें राउंड में 5,4063 तथा गहतोड़ी को 2,808 मत मिले। 13 वें राउंड में धामी को 57,268 तथा गहतोड़ी को 3,147 मत मिले।

बता दें कि विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी, सपा से ललित मोहन भट्ट तथा निर्दल के तौर पर हिमांशु गड़कोटी मैदान में उतरे थे। चंपावत विधानसभा में 96,213 मतदाता है जिनमें 64ø ने मतदान किया था।