किसानों के हित में सकारात्मक निर्णय लेगी धामी सरकार : डॉ. सिंघल

3
251

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काशीपुर आगमन पर उन्हें बुके देकर स्वागत किया तथा जसपुर की समस्याओं से अवगत कराया। डॉक्टर सिंघल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से किसानों के हित में धान तौल की लिमिट बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जसपुर के किसान परेशान हैं। उन्होंने अति शीघ्र उनकी समस्याओं को दूर करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि धान तौल लिमिट बढ़ाने के संबंध में केंद्र सरकार से वार्ता चल रही है और शीघ्र ही किसानों के हित में सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में चल रही पदयात्राओं के क्रम में जसपुर विधानसभा क्षेत्र में महुआडाबरा से सुभाष चौक तक आयोजित पदयात्रा में सम्मिलित होने का निमंत्रण भी दिया।

यहां बता दे कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड नगर निगम के सभी मेयर, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के चेयरमैन एवं संबंधित अधिकारियों के साथ विकास को लेकर काशीपुर में बैठक करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके काशीपुर आगमन पर पूर्व विधायक सिंघल ने बुके देकर अपने सीएम का स्वागत किया एवं जयपुर किसानों के हित में मांगे रखी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सनी प्रधान, तरुण गहलौत, सिद्धार्थ सिंघल अनिल नागर आदि मौजूद रहे।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here